CHHAPRA DESK- छपरा सदर अस्पताल में अब ओपीडी OPD सेवा को पूरे दिन बहाल रखा जाएगा. यह निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर पारित किया गया है. जिसके तहत ओपीडी को दो शिफ्टों में चलाया जाएगा. जैसा कि पूर्व से चलता रहा है.
लेकिन अब ओपीडी सेवा को दो शिफ्ट में पूरे दिन चलाया जाएगा. पहला शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. जबकि दूसरे शिफ्ट को अपराहन 3:00 से सायन 5:00 तक चलाया जाना है. जो कि नवंबर से फरवरी तक लागू होगा. वहीं मार्च से अक्टूबर तक ओपीडी OPD के दूसरे शिफ्ट का समय अपराह्न 4:00 से सायंकालीन 6:00 बजे तक रहेगा.
क्रॉनिक मरीजों को 1 महीने की दी जाएगी दवा
छपरा सदर अस्पताल से मरीजों को दिए जाने वाले दवा में भी मरीजों को काफी सुविधा दी जा रही है. कल तक जहां सभी मरीजों को 3 दिन की दवा दी जा रही थी, वही अब सभी मरीजों को यहां से 1 सप्ताह की दवा एक साथ दी जाएगी. जबकि क्रॉनिक मरीजों को अब ओपीडी से पूरे 1 महीने तक की दवा दी जाएगी. जिसमें ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की दवा शामिल है. वही प्रसव पीड़ित महिला को कैल्शियम और आयरन की गोली पूरे 1 महीने की दी जाएगी.