अब राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर वुशू खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे सारण के प्रशिक्षक वरूण कुमार

अब राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर वुशू खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे सारण के प्रशिक्षक वरूण कुमार

CHHAPRA DESK – सारण जिला वुशू संघ के प्रशिक्षक वरुण कुमार पंजाब के पटियाला स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान से छह सप्ताह का ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर वुशू खेल प्रशिक्षकों में एक नया आयाम लिखने वाले हैं. अब वे प्रमाणिक रूप से वुशू प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान देंगे. आगामी दिनों में जिले ही नहीं बल्कि राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

इससे जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. सभी खेल प्रेमियों ने वरूण कुमार को बधाई दी है. वही हलचल न्यूज़ से बातचीत के क्रम में वरुण कुमार ने बताया कि वह खिलाडियों को प्रशिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आगामी दिनों में सारण से और भी अधिक खिलाड़ी वुशू में पदक हासिल करेंगे.

हर्ष जताने वालों में वुशू संघ के अध्यक्ष एवम छपरा पूर्व विधायक रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार, राका सिंह सह सचिव अभिषेक कुमार व अन्य सदस्य शामिल हैं. संघ के सचिव विनय कुमार पंडित ने बताया कि संघ के तरफ़ से वरुण कुमार को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था. आगे भी जिले से प्रशिक्षक हेतु वरिष्ठ खिलाडियों को भेजा जाएगा. जिससे कि जिले से अच्छे खिलाड़ी तैयार किया जा सकें.

Loading

70
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़