अभविप के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी

अभविप के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी

GAYA DESK – अभविप के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अभाविप कार्यकर्ताओं ने गया जिला स्थित जगजीवन कॉलेज से प्रभातफेरी निकाला. ज्ञात हो कि दिनांक 9 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे हो गए. जिस उपलक्ष्य में अभाविप के द्वारा इसे राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते हुए एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति के साथ अन्य सभी शिक्षक व अभाविप कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप नगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी ने सभी को अभाविप के कार्यपद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु अग्रसर है. ये एक मात्र ऐसा अनुशासित छात्र संगठन है जहां प्रत्येक व्यक्ति भारत मां की जयकार से अपनी बात को शुरू करते हुए, वंदे मातरम् के जयघोष के साथ अपनी बात को खत्म करता है.

वहीं मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी प्रिया सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता निरंतर राष्ट्र हित, छात्र हित एवं समाज हित की बात करते हैं और समाज को एक सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने का प्रयास करते हैं. वहीं कॉलेज अध्यक्ष अविनाश पांडे ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस से लेकर विश्विद्यालय कैंपस तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और आज अभाविप के सकारात्मक नतीजों का ही देन है

कि हमारे किसी भी कार्यक्रम की सूचना मात्र से छात्र छात्राओं में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है, एक नया जोश पैदा हो जाता है. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगजीवन महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित इस प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्रों ने अपनी सहभागिता व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया है।जिस दौरान विभाग संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपति नाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव, जिला संयोजक

राजीव रंजन कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, नगर मंत्री मैक्स अवस्थी, जगजीवन महाविद्यालय अध्यक्ष अविनाश पांडे, आरव सिंह, विनायक सिंह, आदित्य सागर, अंकित सागर, सौरभ सिंह, रितिक रोशन, आयुष कुमार, सोनू कुमार, धीरज, कुमारी संध्या, मोनिका, गुनगुन, शीतल, निशी, सपना, शिवशक्ति पांडे सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

67
E-paper