अमरूद तोड़ने के विवाद में जेठानी ने मां बेटे को धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी

अमरूद तोड़ने के विवाद में जेठानी ने मां बेटे को धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर जाफर गांव में अमरूद तोड़ने के विवाद में जेठानी ने मां-बेटे को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी मां बेटे को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

जख्मी महिला स्थानीय निवासी शंभू महतो की पत्नी आशा देवी एवं उसके दो पुत्र 15 वर्षीय दीपक कुमार एवं 14 वर्षीय मिंटू कुमार बताये गए हैं. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने बताया कि उनका बेटा उनके जेठानी द्वारा लगाए गए अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ रहा था.

जिसके बाद उनकी जेठानी और उनकी तीन पुत्रियों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से उनके दोनों बेटों को पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर वह दौड़े-दौड़े दोनों बेटों को बचाने पहुंची तो उसके ऊपर भी धारदार हथियार से वर किया गया. जिसके कारण उनका हाथ कट गया. वहीं मिंटू कुमार का कान कट गया, जबकि दीपक कुमार के हाथ पर भी धारदार हथियार से वार किया गया है.

उन्होंने बताया कि उनका पति परदेश रहता है. जिस कारण उसकी जेठानी और उनका परिवार लगातार उनके साथ मारपीट करते रहता है. इस मामले में उनके द्वारा जेठानी और उनकी तीन पुत्रियों के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़