CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हादसों में हुई है. बाइक सवार दो युवकों की मौत जहां दशहरा मेला घूमने के दौरान अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से हुई है. वही आज एक महिला की मौत डूबने से हुई है. जबकि सड़क दुर्घटना के शिकार तीन युवक भी हुए हैं. आज हुए अलग-अलग सड़क हादसों में गड़खा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी मुनीलाल राय का 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की मौत गड़खा थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है.
गंभीर स्थिति में उसे गड़खा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. जबकि दो मौतें मांझी थाना क्षेत्र में हुई है. पहली घटना में मांझी थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी विक्रमा यादव के 54 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव की हुई है, जो कि पैदल सड़क मार्ग से होकर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और उनकी मौत हुई है. वही मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी योगेंद्र साह के 45 वर्ष के पुत्र हकीम साह की भी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है.
जबकि मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज विशुनपुर गांव निवासी टेलीग्राम की 43 वर्षीय गीता देवी पत्नी गीता देवी की मौत पानी में डूबने से हो गई है जबकि बीती देर रात्रि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अस्पताल चौक रतनपुरा मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पटेल उर्फ भोलू की मौत छपरा से जलालपुर स्थित फुटानी बाजार किंग कोंग देखकर आने के दौरान हुई है.
बताया जाता है कि वह बाइक से किंग कांग देखने के लिए जलालपुर गया था. जहां वापस लौट के दौरान किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. जबकि अन्य घटना दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत एकमा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है.
मृतक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी मुकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह के रूप में की गई. सभी आधा दर्जन शवों को संबंधित थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. वही इस घटना के बाद उनके परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है.