CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी की घटना में 3 लोग जख्मी हो गए. तीनों जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रावल टोला मोहल्ला में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुई विवाद के बाद चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला मोहल्ला निवासी मनोज सिंह का 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह बताया गया है.
जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के क्रम में उसके द्वारा भगवान बाजार थाना को दिए गए अपने बयान में 5 लोगों को नामजद किया है. वहीं भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय चौक पर मोबाइल लेनदेन के विवाद में स्थानीय निवासी सिकंदर लाल के 35 वर्षीय पुत्र गौरीशंकर बरनवाल को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
जबकि तीसरी घटना में मांझी थाना अंतर्गत कौरूधौरू गांव में हुई चाकूबाजी की घटना में स्थानीय निवासी बबन यादव के 35 वर्षीय पुत्र भीम कुमार यादव को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक उक्त दो मामलों में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.