CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना दरियापुर थाना अंतर्गत बजहिया दरिहारा रोड स्थित योगी बाबा मठ के समीप हुई. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मोहरमपुर गांव निवासी रामनाथ महतो उर्फ साधु महतो के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई.

इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली रोना-पीटना लग गया. वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, दूसरी घटना में रसूलपुर थाना अंतर्गत अठइला गांव के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई.

मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत अठइला गांव निवासी स्वर्गीय दुलार सिंह के 60 वर्षीय पुत्र राजेश्वर सिंह के रूप में की गई. इस घटना घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वही पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

![]()

