अहंकार को नष्ट करने, मोक्ष प्रदान करने वाले विष्णु के अवतार भगवान वामन की पूजा सनातन धर्मावलंबियों को जरूर करनी चाहिए

अहंकार को नष्ट करने, मोक्ष प्रदान करने वाले विष्णु के अवतार भगवान वामन की पूजा सनातन धर्मावलंबियों को जरूर करनी चाहिए

CHHAPRA DESK – रिविलगंज प्रखंड के गोपाल दास मठिया पर जगतगुरु 1008 त्रिण्डी स्वामी गोपालाचार्य की उपस्थिति में विभिन्न संगठनों के सहयोग से वामन जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, युवा ब्राह्मण चेतना मंच, रामानुज यज्ञ समिति, लायंस क्लब छपरा अंतर्राष्ट्रीय वैश्यमहासभा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

जिसमें बटुक वामन की आकर्षक झांकी निकाली गई. शोभा यात्रा में बैंड बाजा व डीजे के साथ काफी संख्या में पुरुष, महिला व बच्चे शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रमुख धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित, युवा ब्राह्मण चेतना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्र, विमलेश तिवारी, संजय पाठक, मनीष पांडे, धर्माचार्य मानस मधुकर, संदीप आचार्य, मुन्ना पाठक, अरुण मिश्र, राजन कुमार, प्रेम कुमार मिश्र, गौतम बंसल, विजेंदर सिंह, अरुण पराशर, उदय सिंह, आदित्य अग्रवाल, गंगोत्री प्रसाद आदि ने किया.

भारतवर्ष के जाने-माने संगीतज्ञ राम प्रकाश मिश्र के द्वारा सुगम संगीत और साहित्य संगीत और भजनों के द्वारा प्रस्तुति की गई. इस अवसर पर जगत गुरु के द्वारा भगवान वामन पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा गया कि अहंकार को नष्ट करने वाले मोक्ष व प्रदान करने वाले विष्णु के अवतार भगवान वामन की पूजा और जयंती प्रत्येक सनातन धर्मावलंबियों को करनी चाहिए.

जगतगुरु गोपालाचार्य 1008 श्रीदंडी स्वामीजी महाराज का चातुर्मास गोपाल दास की मठिया में चल रहा है. 3 अक्टूबर से भागवत कथा, 4 अक्टूबर को जल भरी, लक्ष्मीनारायण यज्ञ होगा. जिसमें देश भर के महान संत महात्माओं का आगमन, संध्याकालीन रामायण, रासलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

 

Loading

E-paper धार्मिक