CHHAPRA DESK – छपरा शहर के आईएमए भवन में मकर संक्रांति के दिन आईएमए, छपरा की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आईएमए, छपरा के अध्यक्ष पद पर डॉक्टर मकेश्वर प्रसद चौधरी का मनोनयन किया गया है. वही सचिव के पद पर डॉक्टर रंजितेश कुमार का चयन किया गया है. जिसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. तदुपरांत आईएमए के वर्ष भर के आय-व्यय का व्यौरा कोषाध्यक्ष डॉक्टर तौशीफ मुज्तबा के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से समर्थन किया.

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा आईएमए भवन के सौंदर्यीकरण पर चर्चा करते हुए भवन के निर्माण में चिकित्सक समाज के योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आईएमए भवन आप सभी के लिए है और आप इसका पूरा सदुपयोग करें. जिसके बाद आईएमए, छपरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार के द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित सामूहिक भोज में चूरा-दही, तिलकुट का सभी चिकित्सकों ने आनंद उठाया.

मौके पर नवनियुक्त आईएमएफ प्रेसिडेंट डॉक्टर मकेश्वर चौधरी एवं सेक्रेटरी डॉ रंजितेश कुमार के साथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके जैन, डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉक्टर मेजर मधुकर, डॉ रविशंकर सिंह, डॉक्टर ए के गुप्ता, डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर मुस्ताक अहमद, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता, डॉ नम्रता जयसवाल, डॉक्टर एसएस प्रसाद डॉक्टर अमित कुमार डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता डॉ निशू कुमार सहित शहर के अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे बैठक का संचालन आईएमए छपरा के कोषाध्यक्ष डॉक्टर तौशीफ मुज्तबा ने किया.

![]()

