Chhapra Desk – छपरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मासूमगंज के द्वारा शहर के छात्रधारी बाजार में आउट रीच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में ओपीडी, शुगर, हीमोग्लोबिन, बी पी, जांच, परिवार नियोजन, कोविड जांच, एवम कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, ANC का सुविधा प्रदान किया गया. स्वाथ्य शिविर में ड एच एन प्रसाद एवम डॉ राजीव रंजन सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रोगियों के बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया. नेत्र परीक्षण डॉ आर एन सिंह ने किया. शिविर में शुगर, बी पी के साथ ही चर्म एवम एनीमिया के अधिकांस मरीज पाये गये और करीब 80 मरीजों का उपचार किया गया.
वहीं कुछ को बेहतर ईलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया. शिविर को सफल बनाने में ए एन एम सुप्रिया कुमारी, रंजन कुमारी, पुष्पा कुमारी लैब टेक्नीशियन प्रतिभा, आदर्श कुमार डी ई ओ नीरज कुमार, कर्मी किशोर कुमार एवम समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू, कामरेड बिरेंद्र कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा. कैंप में कोविड टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक भी किया गया .