आजादी के अमृत महोत्सव पर छपरा सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

Chhapra Desk – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिले सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जा रही हैं. इसी उपलक्ष्य में छपरा सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं विधान पार्षद डॉक्टर प्रोफ़ेसर वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रुप से स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया गया.

उद्घाटन के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड के टीम के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, प्रखंड मूल्यांकन एवं सहायक सुशील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति, अंचल पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह, मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. मेला का उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा सभी स्टॉल पर कार्य कर रहे कर्मी एवं स्टॉल के बारे में जानकारी लिया गया. कार्यक्रम की जानकारी एवं मंच का संचालन सुशील कुमार सिंह प्रखंड मूल्यांकन एवं सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड के द्वारा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड के टीम के द्वारा आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था से मुख्य अतिथि काफी संतुष्ट नजर आए और उनके द्वारा इसकी सराहना की गई.

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य : डॉ एसएस प्रसाद

स्वास्थ्य मेला के विषय में विशेष जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को सजग बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है. स्वास्थ्य मेला के माध्यम से डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है. वहीं टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिये योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिये प्रेरित किया गया.

 

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़