आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में चार युवक गंभीर ;  पीएमसीएच रेफर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में चार युवक गंभीर ; पीएमसीएच रेफर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत करीमचक मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद सदर अस्पताल एवं करीमचक मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सूचना के बाद सारण एडीएम डॉक्टर गगन कुमार, डीएसपी एवं भगवान बाजार तथा नगर थाना इंस्पेक्टर व भारी संख्या में पुलिस पहुंची.

चाकूबाजी में जख्मी चारों युवक नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मोहल्ला निवासी बताए गए हैं जख्मी में करीम चक मोहल्ला निवासी चेलू कुरैशी के दो पुत्र दिल्लू एवं मुश्की तथा शेखू आलम का पुत्र मोहम्मद साहिल एवं मोहम्मद समीम का पुत्र सैफ आलम शामिल है. इसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल चारों युवको को स्थानीय लोगों के द्वारा उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया,

जहां दिल्लू और साहिल को शीध्र ही बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल मुश्की और सैफ आलम को कुछ समय आईसीयू में रखने के बाद स्थिति बिगड़ने पर उन्हें भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस प्रकार चाकूबाजी में जख्मी चारों युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है. हालांकि समाचार प्रेषण तक उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है.

जुआ और शराब को लेकर आए दिन होता है हंगामा ; उसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी

छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत करीम चक मोहल्ला में हुई चाकूबाजी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. एडीएम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शीघ्र ही मौके पर पहुंच गए. किसी अप्रिय घटना को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल एवं करीम चक मोहल्ला में भी तैनात कर दिया गया. वही स्थानीय लोगों की मानें तो करीम चक मोहल्ला से दक्षिणी छोड़ अड्डा नंबर 2 के समीप जुआड़ियों एवं शराबियों का अड्डा जमता है.

वहां तटीय इलाका से शराब लाकर बेची जाती है. अगर कोई बोलता है तो जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. स्थानीय लोग चाकूबाजी की इस घटना को वहां चलने वाले जुए के अड्डे और शराब कारोबारियों को कारण बता रहे हैं. वैसे चर्चा का विषय भी यही है कि शराब और जुआ को लेकर ही यह चाकूबाजी की घटना हुई है. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

क्या कहते हैं एडीएम

चाकूबाजी की इस घटना के कुछ पल बाद ही सारण एडीएम डॉक्टर गगन कुमार दल बल के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंच गये. जहां सभी का इलाज कराए जाने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. इस मौके पर एडीएम ने बताया कि शहर के करीम चक में चाकूबाजी की घटना हुई है. जख्मी चार युवकों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

Loading

73
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़