आपसी विवाद में भाई को चाकू घोंप किया जख्मी ; पीएमसीएच रेफर

आपसी विवाद में भाई को चाकू घोंप किया जख्मी ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK-  छपरा जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत इनायतपुर गांव में पारिवारिक विवाद के बाद दो भाई आपस में उलझ गये और उनके बीच मारपीट होने लगी. हालांकि सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.

लेकिन पुलिस के जाने के बाद एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू घोंप दिया. जिसके बाद घर में बकरीद के पर्व का माहौल गमगीन हो गया और जख्मी युवक को आनन-फानन में एकम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल में उस युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जख्मी युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी फूल मोहम्मद का 40 वर्षीय पुत्र सलीम मियां बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उनके घर में बकरीद के पर्व की तैयारी चल रही थी. उसी बीच दोनों के बीच परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आपस में उनकी मारपीट शुरू हो गई. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र ही मामल को सुलझा दिया. लेकिन पुलिस के जाने के बाद एक भाई ने सलीम को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं हो सका है. इस मामले में दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाद को उनके द्वारा जाकर सुझाव दिया गया था, लेकिन बाद में हुई चाकूबाजी कि उन्हें सूचना नहीं है. उनके द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़