आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ; मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित पर मुख्य द्वार के सामने किया प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ; मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित पर मुख्य द्वार के सामने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – अपनी मांगों की समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल सारण में दूसरे दिन भी जारी रहा. आशा कार्यकर्ताओं ने जहां पहले दिन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन कर चिकित्सकीय कार्य को बाधित किया था, वहीं दूसरे दिन छपरा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के मुख्य द्वार के सामने धरना-प्रदर्शन पर बैठ गई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया.

जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा ओपीडी के दूसरे गेट को खोलकर चिकित्सकीय सेवा बहाल कराई गई. ओपीडी के सामने प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. 1000 में गैस सिलेंडर भी नहीं मिल रहा है और 1000 के लिए वे दिन भर घर परिवार छोड़कर स्वास्थ्य विभाग का काम कर रही है. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि “1000 में दम नहीं 21000 से कम नहीं”.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उनको राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए सम्मानजनक मानदेय दे जिससे कि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर जब तक विचार नहीं करती है तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और उनके द्वारा चिकित्सकीय कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

Loading

67
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़