CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में आए दिन किसी न किसी की बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है. बुधवार को चोरों ने एक साइकिल पर हाथ साफ कर दिया, जिससे एक गरीब मजदूर के कमाई का जरिया छिन लिया. जिसके बाद वह मजदूर रोते बिलखते थाना पहुंचा और साइकिल चोरी के लिए आवेदन दिया. पीड़ित मजदूर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा गांव निवासी लाल बहादुर प्रसाद बताया गया है, जो कि राजमिस्त्री का काम करता है.
उसने बताया कि वह अपना इलाज कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचा था, जहां ओपीडी के बाहर साइकिल लगाकर डॉक्टर से दिखाने गया. जब तक वह डॉक्टर से दिखा कर वापस आया तब तक उसकी साइकिल चोरी हो चुकी थी. जिसके बाद वह काफी खोजबीन के बाद अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग करने लगा.
जिस पर उसे प्राथमिकी के लिए कहा गया और वह अपना काम-धाम छोड़कर भगवान बाजार थाना पहुंचा, जहां उसके द्वारा साइकिल चोरी की शिकायत की गई है. इस दौरान उस गरीब मजदूर ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है. उसे जहां काम मिलता है साइकिल से पहुंच जाता है ताकि उसका रोजी-रोटी चलता रहे. अब साइकिल चोरी होने के बाद वह काम पर कैसे जाएगा,
उसके लिए यह बड़ी समस्या है और अगर वह काम पर नहीं जाता है तो फिर उसके बाल बच्चे कैसे खाएंगे पिएंगे. फिलहाल उसे अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है. उसने बताया कि ‘दो पैसा’ बचाने के लिए वह इलाज कराने छपरा सदर अस्पताल पहुंचा था और उसके कमाई के जरिया ही छिन गया.