ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

CHHAPRA DESK- ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सारण जिला अन्तर्गत नगर थाना, भगवानबाजार, दिघवारा, दरियापुर, मशरक, इसुआपुर, कोपा, रिविलगंज, दाउदपुर एवं मांझी थाना क्षेत्रों में फ्लैंग मार्च किया गया.

विदित हो कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व दिनांक-10.07.2022 से 12.07.2022 तक मनाया जाएगा. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सारण डीएम राजेश मीणा के निर्देशानुसार सारण जिलान्तर्गत ईद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व 2022 के शांतिपूर्ण एवं इस दौरान जिलान्तर्गत शांति-व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर थानाध्यक्ष नगर, भगवानबाजार, दिघवारा, दरियापुर, मशरक, इसुआपुर, कोपा, रिविलगंज, दाउदपुर एवं मांझी थाना तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित अंचल पुलिस निरीक्षक, सारण द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों/मिश्रित आबादी वाले टोला/मुहल्ला/गाॅव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया गया.

इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों को शांतिपूर्ण सद्भावनापूर्वक ईद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व मनाये जाने का संदेश दिया गया. उन्होंने ईद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपील किया कि शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में इसे सम्पन्न करें.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़