CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना अन्तर्गत छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर एक जवान को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मशरक थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी बाहरन मांझी का पुत्र पप्पू मांझी बताया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा बताया गया कि बीती रात्रि मशरक थाना अंतर्गत ग्राम शेखपुरा में उत्पाद विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध छापामारी कर त्रिलोचन मांझी के पुत्र राजकुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया था. उसको गिरफ्तार कर वापस आने के क्रम में तरैया मोड़ के पास 04 मोटरसाईकिल सवार 12 व्यक्तियों द्वारा उत्पाद विभाग के टीम पर हमला किया गया. जिसमें गृहरक्षक राजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जो ईलाजरत हैं.
इस संबंध में 06 नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड सं0-154/23. दिनांक 03.04.2023, धारा 147/148/149/341/323/324 / 183/188/189/353/ 333 भादवि एवं 45 बिमनि 30 अधि दर्ज कर 01 नामजद अभियुक्त पप्पू मांझी, पिता-बहारन माझी सा० शेखपुरा थाना-मशरख, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.