CHHAPRA DESK – सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए एएलटीएफ की टीम ने दो पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उत्तर उपस्थित भोला सिंह के गोदाम के अंदर कुछ शराब कारोबारियों द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब लादकर सप्लाई करने वाला है.
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी के क्रम में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उनके निशान पर 02 पिकअप में लदे 3032.28 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. इस संबंध में दिघवारा थाना कांड संख्या-194 / 23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तो में दिघवारा थाना क्षेत्र के छत्तर छपरा गांव निवासी सुरज कुमार उर्फ सत्येन्द्र कुमार तथा गुड्डू कुमार राय शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों से पुलिस उस धंधे में शामिल अन्य कारोबारियों के विषय में पूछताछ कर रही है.