ऐतिहासिक श्रीरामजानकी मंदिर से करोड़ों मूल्य के अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गए चोर ; ग्रामीणों में आक्रोश

ऐतिहासिक श्रीरामजानकी मंदिर से करोड़ों मूल्य के अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गए चोर ; ग्रामीणों में आक्रोश

CHHAPRA DESK-सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत दक्षिण टोला स्थित ऐतिहासिक श्रीरामजानकी मंदिर से अष्टधातु से निर्मित करोड़ो रूपये मूल्य के राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मूर्ति चोर चुरा ले गये. इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब ग्रामीण वहां पूजा करने के लिए पहुंचे तो पाया कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है.

जिसके बाद मंदिर के अंदर लोगों ने प्रवेश किया तो पाया कि मंदिर से राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मूर्ति गायब है. जिसके बाद इस घटना की सूचना मांजो थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही ऐतिहासिक मंदिर से राम, लक्ष्मण व जानकी अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

ग्रामीणों की मानें तो यह मूर्ति करोड़ों की है जोकि सैकड़ों वर्ष पुरानी है. उस मंदिर में पूजा करने पहुंचे शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन दोनों वक्त मंदिर में पूजा पाठ करने आते हैं. आज वह जैसे ही मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. वहीं मंदिर से वर्षों पुरानी करोड़ो रुपये मूल्य के अष्टधातु निर्मित राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मूर्ति चोर चुरा ले गये हैं.

बताते चलें कि श्रीरामजानकी मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताला को चोरों के द्वारा ईंट से मार कर तोड़ दिया गया है और मंदिर का ताला तोड़ने के बाद करोड़ो मूल्य के अष्ट धातु धातु की मूर्ति चोरी की गई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

101
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़