ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी नौशाद गिरफ्तार ; अन्य आरोपी फरार

ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी नौशाद गिरफ्तार ; अन्य आरोपी फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थानान्तर्गत मिस्टी ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी से गैंगरेप मामले में पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी नौशाद को दबोच लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर लड़की से गैंगरेप मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 12 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव निवासी नौशाद आलम बताया गया है. बताया जाता है कि उस नर्तकी को घर पहुंचाने के बहाने एक दुकान में ले जाकर उसके द्वारा शटर बन्द कर अपने तीन साथियों उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था.

उस संबंध में पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरक थाना कांड संख्या-392/23, दिनांक 24 जुलाई धारा-342 / 376(डी) भा०वि० दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नामजद अभियुक्त नौशाद आलम को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पुअनि मधु कुमारी, सनि अजीत सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़