कमरे में बंद कर युवक को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि अस्पताल में हो गई मौत ; परिवार में मातम

कमरे में बंद कर युवक को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि अस्पताल में हो गई मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत बहुराही गांव में एक युवक को कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उसकी मौत सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. मृत यु्वक जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुराही गांव निवासी स्व भोला सिंह का 40 वर्षीय पुत्र हरेराम सिंह बताये गये हैं. ह-त्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है.

इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.


घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गांव के कुछ लोग उन्हें साथ ले गए और कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उन्हें घर से बाहर फेंक दिया. आनन-फानन में उन्हें गंभीर ट
स्थिति में उपचार के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के क्रम में देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी हुई है

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़