CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत कोंध भगवानपुर गांव स्थित खेत में एक किसान की मौत करंट लगने से हो गई. बताया जाता है कि वह खेत दूसरे किसान का है. जिसमें सब्जी की फसल को आवारा पशुओं से बचने के लिए विद्युत का नंगा तार लगाया गया था और उसी तार में सटकर वह किसान मृत पड़े हुए थे. मृत किसान की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव निवासी पारस महतो के 56 वर्षीय पुत्र शुभलाल महतो के रूप में की गई.
जो कि अपनी खेत में सब्जी रोपे हुए थे. वही उनके खेत का पड़ोसी किसान भी सब्जी लगाए हुए था. जिसमें उसके द्वारा नंगे विद्युत तार को फैलाकर लगाया गया था और उस नंगे विद्युत तार के संपर्क में आने से शुभ लाल महतो की मौत हुई है. इस घटना की सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां मृतक के छोटे भाई झगड़ु महतो ने बताया कि पड़ोसी किसान ने उनको अपने खेत पर बुलाया था, यह देखने के लिए कि उसके द्वारा रोपे गये बीज अभी तक अंकुरित क्यों नहीं हुए हैं. जबकि वहां धारा प्रवाहित विद्युत तार लगाया गया था. जिसके संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है. परिवार वालों का आरोप है कि पड़ोसी किसान के द्वारा जानबूझकर उन्हें अपने खेत में भेजा गया और पहले से वहां धारा प्रवाहित विद्युत तार लगाया गया था जिसमें कहीं ना कहीं उसकी साजिश है.
वहीं इस मामले में पानापुर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन की जा रही है. यह मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है कि उसके द्वारा खेत में नंगा विद्युत तार लगाने के बाद बिजली का कनेक्शन काटा नहीं गया था. मामले की छानबीन की जा रही है, जिसके बाद प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.