करंट लगने से गई किशोरी की जान

करंट लगने से गई किशोरी की जान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत बड़ी धोबवल गांव में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के बड़ी धोबवल गांव निवासी बुद्धन राय की 13 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा किशोरी को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गयाहै. इस मामले में मृत किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर कहीं जा रही थी. तभी टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गई. जिसके कारण वह अचेत हो गई. जब तक उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़