CHHAPRA D3SK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी गांव में कुछ लोगों ने एक मिस्त्री को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी स्वर्गीय गणेश शर्मा का 45 वर्ष पुत्र संतोष शर्मा बताए गए हैं.
जो कि डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित मूसेपुर बाजार पर वेल्डिंग करने का काम करते हैं. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी मिस्त्री संतोष शर्मा ने बताया कि वह डोरीगंज के मुसेपुर चौक पर वेल्डिंग मशीन की दुकान चलाता है. उसी गांव के राज किशोर, धीरज और कंचन उसके पास ट्रैक्टर का ट्राली रिपेयरिंग करवाने के लिए आए थे. जिस पर उसने बोला कि वह अभी काम नहीं कर पाएगा.
जिसको लेकर उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है उसने बताया कि उन तीनों के द्वारा उसे घेरकर चाकू घोंपा गया है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद से चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चाकू उसके पेट और पीठ में लगी है. पेट में चाकू लगने से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.