कार से दो लड़कियों को साथ ले जा रहे सिवान के दो अपराधी नशे की हालत में गिरफ्तार ; कार जब्त हथियार बरामद

कार से दो लड़कियों को साथ ले जा रहे सिवान के दो अपराधी नशे की हालत में गिरफ्तार ; कार जब्त हथियार बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग एसएच-73 पर अमनौर सोनहो पथ के बीच गस्ती के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो नशे की हालत में दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं सूत्रों के अनुसार कार से उनके साथ दो लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनको थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि वे सभी काला बेलोरो गाड़ी से पटना से चलकर सिवान की तरफ जा रहे थे.

 

गिरफ्तार दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे. जिनमें एक युवक मो जाहिद है, जिसके बड़हरिया के प्रमुख प्रतिनिधि होने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरा युवक मिन्हाज आलम बताया गया है. जबकि उनके साथ मौजूद एक युवती सिवान के गोरिया कोठी रहनेवाली तथा दूसरी बिहपुर थाना की रहनेवाली बतायी गई है. वहीं कार की तलासी में दोनो युवकों के पास से दो हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है.

बताया जाता है कि मिन्हाज आलम बड़हरिया थाना कांड के 432/22 के अपहरण व छिनतई के मामले के नामजद अभ्युक्त है. बताया जाता है कि दोनों बड़े स्तर के अपराधी हैं. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में पूछे जाने पर अमनौर थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से परहेज किया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़