CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात शराब माफिया को 4.525 kg गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माफिया जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंद गांव निवासी मंगल गाय बताया गया है. जिसकी काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. बताते चलें कि एएलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी क्षेत्र में तस्करी कर शराब लाया जा रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने जब बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो संदिग्ध पैकेट बरामद किया गया. वही पकड़े गए बाइक चालक की पहचान कुख्यात शराब माफिया मंगल राय के रूप में की गई. जिसके बाद जब पुलिस के द्वारा पैकेट को खोला गया तो उसमें से 4.525 kg गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
वही छापेमारी के क्रम में दूसरे जगह से पुलिस ने देसी शराब बनाने के लिए लाए गए स्प्रिट को ट्रैक्टर सहित जब्त किया है. पुलिस टीम को आते देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. जब्त ट्रैक्टर पर लोड 30 ड्रम से कुल 450 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में शामिल शराब कारोबारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.