कृषि विभाग से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित ; किसानों में मायूसी

कृषि विभाग से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित ; किसानों में मायूसी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर प्रखंड में रवि फसल के लिए कृषि विभाग से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में अंकुरित ही नहीं हुआ. जिससे किसानों में मायूसी है. इस मामले में अमनौर हरनारायण पंचायत के विश्वम्भर गांव निवासी अरविंद कुमार राम ने कृषि पदाधिकारी के पास लिखत शिकायत किया है.

उनका आरोप है कि दस नवम्बर को प्रखण्ड मुख्यालय के ई-किसान भवन के कृषि विभाग से रवि फसल के लिए दो पैकेट 80 किलोग्राम के गेंहू के बीज का उठाव किया था. खेतो में नमी देख बढ़िया से जुताई कराकर दो बीघा खेतो में बीज का बुआई किया. बुआई किये हुए दो सप्ताह हो गया लेकिन खेतो में एक भी बीज अंकुरित नही दिख रहा है.

खेतो में बुआई कराने पर जुताई करने व खाद बीज मेहनत में हजारों रुपये खर्च हो गए है, लेकिन शिकायत करने पर विभाग द्वारा सुनवाई नही हो रही है. इस मामले में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम से रवि फसल के बीज का उठाव कर प्रखण्ड के किसानों के बीच वितरण किया गया है.

लगभग 428 क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरित किया गया है. कही से किसी किसान द्वारा शिकायत नही मिली है. मात्र एक किसान से शिकायत मिली है. जांच के लिए कोडिनेटर अविनाश कुमार को भेजा गया है.

Loading

E-paper