CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालवाड़ी गांव में कोचिंग सेंटर के समीप चक्कर में युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी की घटना हुई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी और चाकू चलने लगे. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना आज देर शाम की बताई गई है. इस मारपीट में दोनों तरफ से कई युवकों के जख्मी होने की सूचना है. हालांकि चाकू लगने से जख्मी तीन युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
जहां से दो को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल में एक युवक की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से जख्मी में मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी शुभनारायण सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, विभूती सिंह का 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार एवं स्व राजेश्वर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी आदित्य कुमार और मंजीत कुमार को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी आदित्य को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उसके पेट में चाकू लगी है. जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना के बाद मशरक थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मशरक स्वास्थ्य केंद्र में घटना के विषय में जानकारी हासिल करना चाहा लेकिन किसी के भी द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जाता रहा. वहीं सूत्रों की माने तो मामला लड़की का चक्कर और छेड़खानी से जुड़ा हुआ है.
कोई भी युवक या जख्मी युवक फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. इस मामले में जब मशरक थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही है लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सही जानकारी आदित्य के बयान के बाद ही चल सकेगा चाकूबाजी का मूल कारण क्या है. क्योंकि उसके साथ मौजूद उसके दोस्त भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं.