कोचिंग से लौट रही किशोरी का अपहरण ; प्रेम प्रसंग या शादी की नीयत से अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

कोचिंग से लौट रही किशोरी का अपहरण ; प्रेम प्रसंग या शादी की नीयत से अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से एक किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि जांच उपरांत मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. शादी की नीयत से अपहरण की बात भी सामने आ रही है. इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी ललन सिंह ने इसुआपुर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री कोचिंग पढ़ने गई थी.

जब वापस लौट रही थी तो नवादा मठिया के पास मनु साह अपने दुकान पर उसे बुलाया, जहां पहले से घात लगाए राजन कुमार सिंह, विकी कुमार सिंह बैठे थे. जैसे ही मेरी बेटी मनु के दुकान के पास पहुंची तीनों ने जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा उसे लेकर गांव के पूरब अगौथर की तरफ भाग गए.

जब इसकी सूचना उन्हें मिली तो वह राजन कुमार सिंह के घर पहुंचे तो अशोक सिंह, जमादार सिंह, पप्पू सिंह, संतोष सिंह सभी उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए. मुझे शक है कि मेरी नाबालिक बेटी का शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़