GOPALGANJ DESK – कोढ़ा गिरोह के तीन अपराधियों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बता दे कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर तीनों की गिरफ्तारी की गई है. प्रेस वार्ता के दौरान गोपालगंज एसपी ने बताया कि जिले में लोगों को बैंक से रुपया निकालकर जाते समय झपट्टा मार गिरोह के द्वारा कई जगहों पर निशाना बनाया गया था. इस तरह की घटनाएं कई बार हुई. जिसके बाद उनके निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया.
जिसमें सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और वैज्ञानिक साक्ष्य अनुसंधान के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें 2 लोग मादक पदार्थ तथा पिट्ठू बैग के साथ स्टेशन रोड से पकड़े गए और पूछताछ के क्रम में उनका एक तीसरा साथी भी उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है.
तीनों आरोपियों के द्वारा जिले में कई जगहों पर झपट्टा मारकर रुपए लूटने की बात स्वीकार की गई. जिसके बाद उन तीनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. यह लोग कोढ़ा थाना क्षेत्र के जूलाबगंज के रहने वाले राहुल कुमार यादव, राजपाल पासवान और विष्णु यादव बताये गये हैं.
इन आरोपियों के पास से पुलिस ₹103405 नकद बरामद किया है. वहीं तीन मोटरसाइकिल और अलग-अलग बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड तथा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस उनके और भी अपराधिक घटनाओं की अनुसंधान कर रही है.