CHHAPRA DESK – गुरु को समर्पित 5 सितंबर शिक्षक दिवस! गुरु को महिमामंडित करने का दिन! लेकिन, गुरु अफजल की तरह हो तो फिर…..! 5 सितंबर को कट्टे से केक कटिंग करने के बाद गुरु अफजल सोशल मीडिया पर छा गए. लेकिन, उनकी यह करतूत खाकी को नजर नहीं आई. पूरा मामला खाकी और खादी में उलझ गया. जी हां! यह मामला छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र का है.
जहां शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक द्वारा कट्टा से केक कटिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उक्त शिक्षक को हिरासत में ले लिया लेकिन मामला सिफर रहा.
खाकी वर्दी को वायरल वीडियो में कट्टा नजर नहीं आया और खादी को मामला राजनीति का लगने लगा. फिर एक बात समझ में नहीं आई कि शिक्षा में राजनीति कहां से आ गई? एक शिक्षक की ऐसी करतूत समाज के लिए प्रश्न चिन्ह है. जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. बात मांझी थाने तक पहुंची और गुरु अफजल को हिरासत के लेने के बाद भी कोई मामला नहीं बन सका. क्योंकि गुरु अफजल के द्वारा पुलिस को झुनझुना (एयरगन) थमा दिया गया. जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर कट्टा लहराते हुए उस शिक्षक को देखा जा रहा है.
अब सवाल यह उठता है कि मांझी थानेदार मोहम्मद जकरिया थानेदार गच्चा खा गए या खाकी वर्दी से उन्होंने बेवफाई कर दी. शिक्षा जगत से जुड़े लोगों एवं जिला प्रशासन के लिए यह यक्ष प्रश्न है. इस मामले में मांझी अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया ने हलचल न्यूज़ के द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कट्टे की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आप ही बताएं किस धारा में केस दर्ज किया जाए अब…..