खैरा-पटेढा मुखिया के घर उत्पाद विभाग की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन ; जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीओ

खैरा-पटेढा मुखिया के घर उत्पाद विभाग की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन ; जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीओ

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में उत्पाद विभाग की कार्रवाई पर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं और उत्पाद विभाग की पुलिस पर ज्यादती के आरोप भी लग रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुन: एक बार लोगों का आक्रोश उत्पाद विभाग की टीम के खिलाफ देखने को मिला. जहां लोगों ने अपनी दुकाने बंद कर उत्पाद विभाग की कार्रवाई कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया. मामला जिले के नगरा प्रखंड के तुजारपुर पंचायत के मुखिया के घर का है. जहां मुखिया अमित के परिवार वालों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर जमकर उत्पात मचाया है.

टीम ने घर की महिलाओं की भी पिटाई की है और सामानों को भी तोड़फोड़ दिया है. इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पटेढा बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया. इस संबंध में खैरा के थाना प्रभारी प्रीति राज ने बताया कि उनकी बगैर सूचना के उत्पाद विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की गई है. उन्होंने इस घटना से वरीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. वह इस घटना के बाद सदर एसडीओ संजय कुमार राय डीएसपी सौरव जायसवाल टीम के साथ वहां पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम मढ़ौरा से शराब मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर छपरा ले जा रही थी. उसी क्रम में पटेढा बाजार के पास उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी.

वहां पर तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार अपने घर के बाहर खड़े थे. मुखिया को बाहर देख उत्पाद विभाग की टीम उनके मुंह में नशा जांच करने वाली मशीन लगाने लगी. इसके बाद मुखिया ने इसका विरोध किया और कहा कि अनावश्यक आप लोग क्यों परेशान कर रहे हैं. मुखिया का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम उनसे उलझ गई और हाथापाई करने लगी. उसी दौरान टीम द्वारा गिरफ्तार पांच लोग वहां गाड़ी से उतरकर फरार हो गये. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम और भी आक्रोशित हो गई और उनके घर पर तोड़फोड़ किया.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़