खैरा में दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी, दो युवक जख्मी

खैरा में दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी, दो युवक जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत अफौर गांव में मंगलवार की रात्रि दो पक्षों के विवाद में हुई चाकूबाजी में दो युवक जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. हालांकि जख्मी युवक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. जिसके कारण चाकूबाजी के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

जख्मी दोनों युवक खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी बताए गए हैं. जिसमें चाकू लगने से जख्मी युवक स्थानीय निवासी सुभाष प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. जिसके गर्दन के समीप रीढ़ की हड्डी पर चाकू लगी है. वही दूसरा युवक स्थानीय निवासी मालिकचंद मांझी का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया गया है.

जख्मी दोनों युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी. वही जख्मी युवक भी कुछ बतलाने से परहेज कर रहे थे. जिसके कारण घटना के कारणों के विषय में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़