CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज गांव स्थित गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसकी जानकारी परिजनो को शाम तब हुई जब बालक काफी समय बाद भी घर नही पहुंचा. जिसकी तलाश मे परिजन आस पास भटकते रहे. वहीं बच्चे का शव कुछ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शेरपुर मठिया के समीप गंगा नदी के तट पर पाया गया.
जिसकी सूचना परिजनो को देने के साथ ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच स्थानीय पुलिस के द्वारा मृत बच्चे का शव नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमगंज दलित बस्ती निवासी सिकन्दर राम का 7 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब बालक पास स्थित नदी किनारे खेलने गया था. जहां काफी देर शाम तक घर वापस नही लौटा. जिसके बाद परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद बालक का शव शेरपुर गांव स्थित राम जानकी मठिया के समीप गंगा तट से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत बालक का परिवार बहुत गरीब है. माता -पिता मजदूरी कर जैसे तैसे गुजर बसर करते है.