CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित गंगा सिंह कॉलेज में B.Ed पार्ट थर्ड की परीक्षा के दौरान कॉलेज में हंगामे के बाद मारपीट की घटना से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि गंगा सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक शिक्षक को बात-बात में पीट दिया. जिसके बाद कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ और शिक्षकों का एक ग्रुप कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गया.
जिसके कारण परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने स्थिति को संभाला और कुछ भी बताने से परहेज किया. लेकिन, कुछ देर बाद कॉलेज के अंदर प्रिंसिपल के द्वारा एक शिक्षक के पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं इस घटना के बाद शिक्षकों का एक ग्रुप कॉलेज प्रशासन कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया. बताया जा रहा है कि गंगा सिंह कॉलेज में B.Ed की परीक्षा चल रही थी.
उसी दौरान शिक्षक डॉ कमाल अहमद ने प्रिंसिपल से कहा कि वीक्षण का कार्य शिक्षक करते हैं आप कर्मचारी से क्यों करवा रहे हैं. अगर आपको कर्मचारी से ही वीक्षण का कार्य करवाना है तो मेरे रूम में मत करवाइए. मेरे रूम में किसी शिक्षक को ही भेजिए. इसी पर प्रिंसिपल सह केंद्रअधीक्षक तैश में आ गये और शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे.
यह देख वहां खड़े कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद शिक्षकों ने कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया. परीक्षा समाप्त के बाद कुलपति के पास सभी शिक्षक इस घटना की शिकायत करने गए है. अब निर्णय कुलपति को करना है.