गया मे बढती घटनाओं के खिलाफ व्यवसायिक संघ सड़क पर उतरकर करेगा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

Gaya Desk-  गया मे बढती आपराधिक घटनाओं को लेकरघटनाओं क़ लेकर जिला व्यवसायी संघ की बैठक जिला संयोजक अनिल कुमार के आवास में किया गया. बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग किया गया कि पिछले माह दिसंबर तथा जनवरी में गया शहर तथा पुरानी गोदाम, हाते गोदाम, जीबी रोड, टेकारी रोड आदि व्यवसायिक मोहल्लों में अपराधियों के द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. जबकि उपरोक्त घटनाओं पर पुलिस प्रशासन से आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह का समय दीजिए पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी. लेकिन अभी तक एक भी अपराधी नहीं पकड़ाया है. जबकि 04 फरवरी की सुबह एक और बड़ी घटना घट गई है. जिसमें सतीश कुमार व्यवसायी के प्रतिष्ठान टेकारी रोड में रात्रि को अपराधियों ने ताला तोड़कर 38 लाख का सिगरेट तथा लगभग ₹400000 नगद चोरी कर लिया. इस घटना पर व्यवसायी काफी आक्रोशित है. क्योंकि प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.

प्रशासन के लगातार विफलता पर व्यवसायियों में काफी नाराजगी है. अगर प्रशासन इसी तरह लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करेगी तो व्यवसायी आंदोलन करने पर वि होंगे. प्रशासन को चंद दिनों का मोहलत दिया जा रहा है. अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी हुई धन तथा सामग्री बरामद कर व्यवसायियों को उपलब्ध करावे तथा पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस भी दे. बैठक में गया जिला वयवसायिक संघ संयोजक अनिल कुमार, संगठन मंत्री सतीश केसरी, सुजीत प्रसाद, ऋषि लोहानी, पंकज लोहानी, सुरेश प्रसाद, अतुल लोहानी, पीड़ित सतीश कुमार सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहे है.

साभारः धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़