गरीब व बेसहारा बुजुर्गों का राखी गुप्ता व वरुण प्रकाश ने बनवाया पेंशन कार्ड ; वन स्टॉप सेंटर से दे रहे हैं निशुल्क सुविधा

Chhapra Desk – श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से पिछले 6 माह से लगातार छपरा नगर निगम वासियों के लिए निःशुल्क सेवा जारी है. इस निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड, हेल्थ कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि बनाया जा रहा है. इस निशुल्क जन सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदन के बाद कई लाभार्थियों का नया पेंशन बनाया गया है.

राखी गुप्ता ने बताया कि लगभग 60 से अधिक लोगों ने नया वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया था। सब लोगों के आवेदन प्राप्त होने के बाद धीरे-धीरे सभी लोगों का पेंशन बनवाकर सत्यापन कराया जा रहा है. केंद्र एवं राज्य की सभी योजनाओं का लाभ इस केंद्र के माध्यम से लोगों को दिलाया जा रहा है. प्राप्त करने वाले लाभार्थी में से प्रभु साह, फूल चंद प्रसाद, पशुपति नाथ शर्मा, कमला देवी, अभय कुमार गुप्ता, उपेंद्र गिरी, पवन कुमार, मोहन राम, रमेश प्रसाद आदि शामिल थे.

वरुण प्रकाश ने कहा कि छपरा नगर निगम वासियों के लिए लगातार सेवा प्रदान कर रहे है. लोगों को परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. कोई भी आकर इस निशुल्क जन सेवा केंद्र के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार से मिल रही योजनाओं का लाभ ले सकता है. उज्जवला योजना के तहत आने वाले दिनों में सैकड़ों नगर निगम कि जनता को मुफ्त गैस का कनेक्शन के साथ-साथ चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप दिया जाएगा.

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़