CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार में सड़क किनारे नशे में धुत अचेत युवक के मृत होने की अफवाह पर पहुंची गस्ती दल के द्वारा स्थानीय युवक की मदद से उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. नशे में धुत्त युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी शुभम कुमार के रूप में की गई है जो कि शहर के दरोगा राय चौक के समीप स्थित किसी मॉल में काम करता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार वह गुदरी बाजार स्थित ट्रासफार्मर के समीप जमीन पर अचेत गिड़ा था और मुंह से झाग निकला था. यह देख कर वहां भीड़ लग गई और तरह-तरह की चर्चा होने लगी कि कहीं जहर का असर तो नहीं है. तभी भीड़ देखकर वहां पहुंचे एक युवक के द्वारा बताया गया है कि वह युवक छपरा शहर के दरोगा राय चौक के समीप स्थित किसी मॉल में काम करता है.
हालांकि उसके पॉकेट में आईडी भी था लेकिन कोई डर के मारे उसे छू भी नहीं रहा था. वहीं इसकी सूचना उस युवक के द्वारा 112 पर डायल कर दी गई. सूचना के बाद गस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान पूरी तरह होश नहीं आ पाने के कारण उस युवक के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
वही पुलिस उस युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर चली गई. समाचार प्रेषण तक युवक का उपचार चल रहा था, लेकिन होश नहीं आ पाया था. हालांकि उसके उसके कुछ परिचित युवकों के द्वारा इस घटना की सूचना उनके घर वालों को भेज दी गई है. वहीं सूचना के बाद उसके कुछ सहकर्मी भी अस्पताल पहुंचे हैं.