CHHAPRA DESK – सारण जिला फॉरेस्ट विभाग की लापरवाही के कारण विशालकाय किंग कोबरा को मारने के लिए मोहल्ले वासियों को मजबूर होना पड़ा. अगर फॉरेस्ट विभाग पहुंचकर उसे पकड़ लेता तो उसकी जान बच सकती थी. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज गद्दी पर मोहल्ला की है. जहां एक घर में आज रात्रि विशालकाय किंग कोबरा को देखकर घर वालों में दहशत भर गया.
देखते ही देखते मोहल्ले के लोग काफी संख्या में वहां एकत्रित हो गए. जिसके बाद इस बात की सूचना जिला फॉरेस्ट ऑफिसर राम सुंदर को दी गई तो उन्होंने मोहल्ले वासियों को विभाग के एक फॉरेस्टर का नंबर दे दिया. लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्हें फोन पर जानकारी मिली की फॉरेस्टर राजेश्वर छपरा से बाहर है और एक नया फॉरेस्टर आए हुए हैं. जिनके द्वारा मोहल्ले वासियों को बताया गया कि आप लोग कोबरा को रात भर अगोरते (देखते) रहिए सुबह में वे लोग आएंगे तो उसे पकड़ लेंगे.
इस घटना के बाद फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ मोहल्ले वासियों में आक्रोश भर गया. तब तक कोबरा बाथरूम के एस्बेस्टस में घुस गया. अब लोगों के पास समस्या थी कि रात में उसे देखेगा कौन और कैसे उससे बचा जाएगा. जिसके बाद मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडा, भाला-बरछी लेकर किंग कोबरा के ऊपर टूट पड़े. करीब 2 घंटे तक फॉरेस्ट विभाग के चक्कर में रहने के बाद मोहल्ले वासियों ने अंततः किंग कोबरा को मार देना ही उचित समझा और फॉरेस्ट विभाग की लापरवाही से एक विशालकाय किंग कोबरा को मरना पड़ा.
बता दें कि शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज गद्दी पर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार के घर के अहाते में बने शौचालय में विशालकाय किंग कोबरा दिखा लेकिन फॉरेस्ट विभाग की उदासीनता के कारण मोहल्ले वासियों ने अंततः उसे मार दिया.