सारण में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान

सारण में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान

CHHAPRA DESK – युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर ब्लड बैंक सदर अस्पताल छपरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों को सकार करने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है.

वही टीम के सक्रिय सदस्य आलोक कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद की जीवन शैली हमें यह बताता है कि जीवन कैसे जिया जाए. वही टीम के सदस्य गौरव गोस्वामी ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान सबको करना चाहिए. इससे कमजोरी नहीं होती है. रक्तदान जैसा कोई दान नहीं है. मेरे खून से किसी की जान बचती है तो मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत, जिला संयोजक मकेसर पंडित, एफ एफ आई ब्लड डोनर के संयोजक महावीर प्रसाद, अरुण दुबे, रूपाली कुमारी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Loading

E-paper Social