चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को कार्यालय में घेरा तो बुलानी पर गई पुलिस ; 10 अक्टूबर तक नहीं मिला पूरा वेतन तो चिकित्सक करेंगे ह’ड़ताल

चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को कार्यालय में घेरा तो बुलानी पर गई पुलिस ; 10 अक्टूबर तक नहीं मिला पूरा वेतन तो चिकित्सक करेंगे ह’ड़ताल

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को कार्यालय कक्ष में घेरा तो गहमागहमी के बीच सिविल सर्जन को पुलिस बुलानी पड़ गई. हालांकि मामला उग्र होते-होते बच गया और चिकित्सकों ने 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम उनको दिया है. अगर 10 अक्टूबर तक उनके पूरे वेतन का भुगतान नहीं होता है तो वे लोग पुन: ओपीडी सेवा वह बंद करते हुए आंदोलन करेंगे.

विदित हो कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू होने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों को दो महीने के वेतन मद में किसी को शून्य राशि आया है तो कुछ चिकित्सकों को ₹1000 तो किसी को ₹2000 का वेतन आया है. जिससे सभी चिकित्सक आक्रोशित है. जिसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन जैसे ही कार्यालय पहुंचे सभी चिकित्सक उनके कार्यालय में प्रवेश कर उनको

10 अक्टूबर तक का अल्टीमेट दिया कि अगर 10 अक्टूबर तक का पूरा वेतन नहीं आता है तो वे लोग आंदोलन कर ओपीडी सेवा बंद करेंगे. इस दौरान चिकित्सक एवं सिविल सर्जन के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. हालांकि इस बात के अंदेशा को लेकर सिविल सर्जन ने चिकित्सकों के पहुंचने के साथी् ही भगवान बाजार थाना से पुलिस बुला लिया था, ताकि माहौल बिगड़े नहीं.

Loading

33
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़