चेन स्नैचिंग के मामले में तीन महिलाओ को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Chhapra Desk – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत स्थानीय चट्टी बाजार पर एक महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में लोगों ने चार महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चपरैठा गांव निवासी जयराम गिरी की पुत्री इंदु देवी शनिवार को रसूलपुर से बाजार कर ऑटो से घर लौट रही थी. उसी ऑटो में सवार आधा दर्जन महिलाओं ने इंदु देवी के गले से सोने का चैन खींच लिया.

इस दौरान चैनवा चट्टी के समीप पीड़ित महिला ने ऑटो रोककर लोगों से आपबीती सुनाया. तब स्थानीय लोग ने आरोपित सभी महिलाओं को सीने की चेन के साथ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने महिला दारोगा रिंकी कुमारी व अन्य महिला पुलिस के सहयोग से पकड़ी गयी सभी महिलाओं की तलासी ली.

जिनमें तीन महिलाओं की तलासी लेने के उपरांत उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं गिरफ्तार महिलाओं में सिवान जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चकरा गांव निवासी किरण देवी, तारा देवी व अनिता देवी बताई जगई हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़