छपरा-आरा पुल पर सड़क हादसे में म्यूजिकल ग्रुप की दो नर्तकी समेत चार कलाकार घायल ; एक रेफर, बबुरा प्रोग्राम देने जाने के क्रम में हुआ हादसा

छपरा-आरा पुल पर सड़क हादसे में म्यूजिकल ग्रुप की दो नर्तकी समेत चार कलाकार घायल ; एक रेफर, बबुरा प्रोग्राम देने जाने के क्रम में हुआ हादसा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर अनियंत्रित टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में म्यूजिकल ग्रुप की दो नर्तकी समेत चार कलाकार एवं टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. सूचना के बाद डोरीगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को थाना के गस्ती वाहन से छपरा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

वहीं अन्य घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों में सानिया ग्रुप की नर्तकी रागिनी कुमारी, रिया कुमारी एवं कलाकार मन्नु कुमार भारती एवं मुन्ना कुमार शामिल है. वहीं इस दुर्घटना में टेंपो चालक छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर दहियावां टोला निवासी राजकुमार उर्फ अशोक कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जाता है कि काजल देवी के द्वारा छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर में सानिया म्यूजिकल ग्रुप का संचालन किया जाता है.

गंभीर रूप से घायल कलाकारों ने बताया कि आज छठ पूजा के अवसर पर आरा जिला के बबुरा में उन लोगों का प्रोग्राम था. जिसके लिए वे लोग टेंपो से बबुरा जा रहे थे. तभी डोरीगंज से छपरा-आरा पुल पर चढ़ने के साथ ही अनियंत्रित बाइक वाले ने उनकी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण टेंपो और बाइक दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जबकि टेंपो पलट गया जिसमें दबकर दो नर्तकी समेत चार कलाकार एवं टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वही बाइक सवार युवक घायल होने के बाद भी बाइक स्टार्ट कर भाग निकलने में सफल रहे हैं. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को पुलिस वाहन से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां मनु कुमार भारती की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

वहीं अन्य घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही सूचना के बाद सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा उपचार किया जा रहा था, तभी अस्पताल प्रशासन की सूचना पर डॉक्टर के एम दूबे भी अस्पताल पहुंचे और दोनों चिकित्सकों के द्वारा घायलों का उपचार किया गया. इस दौरान अस्पताल कर्मी अजरुदीन अंसारी, शाहिद हुसैन, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र बरोड़, सुरेंद्र उज्जवल, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़