छपरा उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर फेर दिया पानी ; हाईवा के तहखाने से 50 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त

Chhapra Desk –  1 जनवरी की सुबह उत्पाद विभाग के लिए जहां सफलता का दिन रहा. वहीं शराब माफियाओं के मंसूबे फेल होने के साथ ही उन्हें लाखों रुपए का चूना लग गया. छपरा उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह सेतु से एक हाईवा ट्रक को जब्त कर उसके तहखाने से 50 लाख मूल्य का अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार भी किया है. इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा से होकर शराब की एक बड़ी खेप हाजीपुर जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर उनके द्वारा डोरीगंज थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान पचल से एक हाईवा ट्रक आती दिखाई दी. जिसके बाद टीम के द्वारा हाईवा ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उस पर गिट्टी लदा पाया गया. लेकिन पुलिस को सूचना थी कि उसमें अंग्रेजी शराब लदा हुआ है. जिसके बाद जब्त हाईवा ट्रक की तलाशी ली गई और आगे से गिट्टी गिराया गया तो पाया गया कि उसके अंदर तहखाना बनाया गया है. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया और ट्रक के तहखाने से 474 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक पंजाब के पटियाला निवासी अजीत सिंह के पुत्र सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाईवा ट्रक से 474 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत ₹50 लाख बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि उस हाइवा ट्रक को झारखंड से हाजीपुर ले जाया जा रहा था. जहां शराब की डिलीवरी दी जानी थी. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उक्त हाईवा ट्रक को जब्त करते हुए धंधेबाज चालक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी टीम में उनके साथ उत्पाद निरीक्षक आलोक कुमार, उप निरीक्षक कुश कुमार, सिपाही रवि कुमार, संजय चौधरी, मंकेश्वर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़