छपरा की सोनाली को मास्टर्स करने के लिए मिला चार देशों में स्कालरशिप

छपरा की सोनाली को मास्टर्स करने के लिए मिला चार देशों में स्कालरशिप

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर प्रखंड के भटवलिया गांव निवासी रंजीता सिंह व जयप्रकाश सिंह की पुत्री सोनाली सिंह को चार अलग-अलग यूरोपीय देशों (बेल्जियम, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन और फ्रांस) से मास्टर्स करने के लिए यूरोपियन यूनियन फुली फंडेड स्कॉलरशिप (इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप) 2023-2025 मिला है. यह फेलोशिप एक देश से अधिकतम तीन छात्रों को प्रदान की जाती है. उन्हें दो कार्यक्रमों के लिए फेलोशिप मिली है. पहला इंटरनेशनल मास्टर ऑफ साइंस इन हेल्थ मैनेजमेंट इन एक्वाकल्चर और दूसरा इंटरनेशनल मास्टर्स इन मरीन एनवायरन में. वर्तमान में वह आइसीएआर-सीआइएफई, मुंबई भारत के शीर्ष मत्स्य विज्ञान संस्थान से मास्टर की पढ़ाई कर रही है.

स्कॉलरशिप अवार्ड का पत्र आते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. गांव के लोग भी बेटी की सफलता पर गर्व कर रहे हैं. उसके माता पिता दरभंगा में रहते हैं. सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता व शिक्षकों को दी हैं. सोनाली ने बताया की इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी परिश्रम किया. स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक और अंत में दोस्तों ने भी सक्षम बनाने में योगदान किया.

बचपन से ही मेधावी है सोनाली सिंह

बनियापुर प्रखंड की भटवलिया गांव की निवासी हरिहर सिंह की पौत्री सोनाली सिंह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी है. उसके पिता जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दसवीं वह 12 मई की पढ़ाई दरभंगा में पूरी की. उसके बाद तीन साल कोटा के कोचिंग में रहकर तैयारी की. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा से स्नातक की डिग्री लेने के बाद वह पीजी के लिए मुंबई चली गई. सोनाली के चाचा संतोष सिंह ने कहा की वह पढ़ने में शुरुआती दौर से ही अच्छी थी. उसकी सफलता से सभी गौरवांवित हैं. गांव से निकल कर बेटी ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. सोनाली की छोटी बहन साक्षी सिंह भी दरभंगा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़