छपरा के एक मजदूर का बेटा रातों रात बना करोड़पति, DREAM -11 में जीता दो करोड़ रुपया

Chhapra Desk – देश मे आई पी एल का आगाज 26 मार्च से शुरू हुआ है. आज क्रिकेट के प्रशंसको की कोई कमी नही है. यह खेल युवाओं का एक धंधा भी बना हुआ है. अमनौर प्रखण्ड के रसूलपुर गांव के एक मजदूर का लड़का DREAM -11 में रातों रात बना करोड़पति बन गया है. उक्त युवक अमनौर थाना क्षेत्र कज रसूलपुर निवासी जगदीश महतो का पुत्र रमेश कुमार बताया जाता है. युवक बंगाल में चालक का काम करता था.  एक सप्ताह पूर्व गांव आया था.

रमेश ने बताया कि DREAM -11 में वर्षों से टीम बनाया करता था. मंगलवार को युवक ने तीन टीम लगाया था. टीम में रबाडा को कैप्टन व उप कप्तान शिखर धवन को चुना था. आईपीएल में रबाडा तीन विकेट लिया तथा अन्य चुने गए खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिससे उसका देश भर में सबसे अच्छा अंक प्राप्त हुआ. जिसके बाद वह युवक रातों रात दो करोड़ रुपया जीत गया. दो करोड़ रुपया जीतने का मैसेज जैसे ही उसको प्राप्त हुआ.

वह युवक और उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. लेकिन किसी को विश्वास ही नही हो रहा था कि वह दो करोड़ रुपया का मालिक हो बैठा. जब नेट बैंकिंग से खाता का जांच कर देखा तो इनकम टैक्स काटकर एक करोड़ चालीस लाख रुपया खाता में देख पूरा परिवार फूले नही समा रहा था. यह खबर गांव वालों को लगी तो पेट्रोल की तरह यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया। यहां तक कि लोग बधाइयों का तांता लगा दिए. जिसको कोई नही जानता था वह एक पल में गांव ही नही प्रखण्ड का हीरो बन बैठा. राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, समाज सेवी सोनू सिंह ने युवक को फोन से बधाई दिया. रमेश ने बताया की मुझे यकीन ही नही हो रहा था कि मेरे साथ ईश्वर ने कुबेर के भंडार कैसे खोल दिय.

उसने कहा कि इस पैसे को बाल बच्चों के परवरिश व समाज सेवा में लगाउंगा. उसने बताया कि वह बंगाल में चालक का काम करता था.  एक सप्ताह पूर्व घर आया था. आईपीएल ने उसका जीवन ही सुनहरा बना दिया.

Loading

E-paper खेल देश ब्रेकिंग न्यूज़