CHHAPRA DESK – छपरा के कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह को अपराधियों ने पटना में गोलियों से भून दिया. घटना पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एलसीटी घाट के समीप की है. बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह बीमार होने के कारण पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में उपचार करवा रहा था. जहां उनके द्वारा एलसीटी घाट के समीप किराए का कमरा लिया गया था. आज सुबह वह एलसीटी घाट के समीप बैठा था. तभी बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान अपराधियों ने उसके सीने में 6 गोलियां दाग दी. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वही घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है. कुख्यात पप्पू सिंह छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी शिवजी सिंह का 45 वर्ष पप्पू सिंह बताया गया है.
नीरज सिंह मुखिया हत्या में था नामजद
पप्पू सिंह छपरा जिले के इनई गांव निवासी तत्कालीन मुखिया नीरज सिंह की हत्या का नामजद अभियुक्त था. उसी हत्या को लेकर वह जेल में बंद था और इसी वर्ष मार्च महीने में जेल से बाहर आया था. जिसके बाद 25 मार्च को उसके घर पर चढकर अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी थी.
जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उपचार के क्रम में उसकी जान तो बच गई थी लेकिन अपराधी उसकी जान के पीछे पड़े हुए थे और अंततः उन लोगों ने पटना में उसे गोलियों से छलनी कर दिया.