Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरिया गांव में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गये. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर अनूप दास के घर मे अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते बगल के शिवबालक दास, रतन दास , प्रदीप दास ,मोसाहेब दास, शत्रुघ्न दास, गुड्डु दास, श्रीभगवान दासअनिरुद्ध दास और जयनारायण दास के घरों को अपनी आगोश में ले लिया. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि लोगो को पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पानापुर एवं तरैया से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में एक मोटरसाइकिल, कपड़े, अनाज सहित लाखो रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गये.
![]()
