Chhapra Desk- सारण जिले के मशरक-मलमलिया-सिवान-शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमदुमा शिव मंदिर के पास अनियंत्रित स्क्रार्पियो ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया. वही टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी स्व सुरज सिंह के 65 वर्षीय पुत्र लालबाबू सिंह के रूप में हुई.
वहीं स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमदुमा शिव मंदिर के पास प्रतिदिन हो रही सड़क दुघर्टना को लेकर एस एच-73 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सड़क जाम को स्थानीय मुखिया बहरौली अजीत सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर आवागमन चालू कराया. घायल के परिजनो ने बताया कि दुमदुमा शिव मंदिर के पास घायल की दुध की दुकान है. वही पर वे खड़े थे कि अनियंत्रित स्क्रारपियो ने टक्कर मार दी.