छपरा के मांझी नहर पुल से गिरकर एक युवक की मौत ; हत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

छपरा के मांझी नहर पुल से गिरकर एक युवक की मौत ; हत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के के मांझी थाना क्षेत्र स्थित नहर पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. थाना क्षेत्र के सबदरा गांव से पूरब स्थित नहर पुल के नीचे से पुलिस ने उसका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है.

इससे पहले ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पाकर एसआई राम विचार राम के नेतृत्व में पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया. मृतक की पहचान सबदरा गांव निवासी अशर्फी राम के 45 वर्षीय पुत्र दया राम कहा रूप में की गई है. मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी करता था.

बताया जाता है कि वह नहर पुल की रेलिंग पर बैठा था और अनियंत्रित होकर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे थे. मृतक की साइकिल घटना स्थल से लगभग एक सौ मीटर दूर खड़ी पाई गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है कि उसकी मौत कैसे हुई है.

Loading

E-paper